पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत एच.एस.बी.क्यु. टीकाकरण अभियान

बिहार सरकार पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम एच.एस.बी.क्यु. टीकाकरण अभियान उद्घाटन अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 स्थित मवेशी अस्पताल परिसर में बिहार सरकार पशुपालन एवं मतस्य विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम एच.एस.बी. क्यु. टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को दिन के 1:00 बजे मुरलीगंज अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. 

वहीं उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पशुपालकों एवं किसानों से कहा कि गोवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं में गलघोंटू एवं एकटंगिया बीमारी से बचाव हेतु जिले में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि पशुओं में होने वाले गलघोंटू एवं एकटंगिया दोनों जीवाणु जनित रोग है. गलघोंटू बीमारी में पशुओं को तेज बुखार, आँखों में सूजन के साथ-साथ गले में संक्रमण होता है. जिससे पशु को सांस लेने में परेशानी होती है एवं घर्र-घर्र की आवाज के साथ मुंह से लगातार लार बहने लगता है. एकटंगिया बीमारी में भी तेज बुखार होता है, साथ ही जांघ की मांसपेशी में दर्द युक्त सूजन होता है. जिसे दबाने पर चर्र-चर्र की आवाज आती है जिससे पशु को चलने में परेशानी होती है. एकटंगिया रोग के लिये 04 माह से 02 वर्ष के पशु अति संवेदनशील होते हैं, जबकि गलघोंटू 04 माह के ऊपर के सभी पशुओं में होने की संभावना बनी रहती है.

बिहार सरकार पशुपालन एवं मतस्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चल रहा है. जिसमें सभी गोवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं में एच.एस. व बी.क्यू. का टीका मुफ्त में पशुधन विकास विभाग द्वारा लगाया जा रहा है. सभी पशुपालकों से अनुरोध किया जाता है कि एच.एस. व बी.क्यू. प्रतिबंधात्मक टीकाकरण कराकर होने वाले बीमारी एवं आर्थिक हानि से बचायें.

मौके पर श्री तरकांत भारती, मोहम्मद अजीजुर रहमान, केशव कुमार सिंह, वैक्सीनेटर नीरज कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार, संदीप कुमार, उमेश यादव, चंदन कुमार यादव, अनमोल कुमार, अखिलेश पासवान, रामविलास पासवान, पवन कुमार, अमोद कुमार, शक्ति सागर, ऋतुराज, संतोष कुमार, चंदन कुमार, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, मनोज ठाकुर, शिव शंकर कुमार, राजेश कुमार, जयकुमार, अच्युतानंद प्रभाकर, बालकिशोर यादव, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.

पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत एच.एस.बी.क्यु. टीकाकरण अभियान पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत एच.एस.बी.क्यु. टीकाकरण अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.