बच्चे को जन्म देते ही मां ने तोड़ा दम, अपात स्थिति में नवजात को श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्तवीर अंशु राज ने रेयर ग्रुप (O-ve) निगेटिव रक्त देकर बचाई जान।
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव और फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य रुपेश कुमार के पहल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती नवजात शिशु, पिता ब्रजनंदन यादव, घर कोल्हुआ वार्ड नंबर - 08 शंकरपुर निवासी के बच्चे की नाजुक हालत सुनकर रक्त सारथी अंशु राज रेयर ग्रुप रक्त (O -ve) निगेटिव घर:- मधेली बाजार थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा वार्ड नं (15) निवासी मेडिकल कॉलेज मधेपुरा पहुंचकर रक्त दान कर पीड़ित परिवार को एक यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया, जिससे नवजात की जान बच सकी.
(नि. सं.)
बच्चे को जन्म देते ही मां ने तोड़ा दम, रेयर ग्रुप रक्त देकर बचाई नवजात की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 21, 2023
Rating:

No comments: