मधेपुरा के पूर्व सैनिकों की सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक

मधेपुरा में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के बैनर तले जिला के पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. 

शहर के बेल्हा घाट में बुधवार को आयोजित इस बैठक में कटिहार सैनिक स्टेशन हेडक्वार्टर से सेना के चार सदस्यों का दल आकर पूर्व सैनिकों से संवाद कर उन्हें होने वाली समस्याओं तथा निदान पर विचार विमर्श भी किया. बैठक में भूतपूर्व सैनिकों को पुनः रोजगार, मेडिकल एवं अन्य सभी मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई. जैसे कि कन्या विवाह मदद, विकलांग बच्चे एवं अविवाहिता, विधवा पुत्री को मिलने वाली सुविधाएं, बच्चों को ट्यूशन फीस, स्कॉलरशिप, अंतिम संस्कार अनुदान, आर्मी ग्रुप इंश्यारेंस, कैंटीन, पॉलीक्लिनिक एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सहित सभी मुद्दे पर चर्चा कर जरुरी जानकारी दी गई. 

इसके अलावे बैठक में कोसी क्षेत्र में इसीएच की व्यवस्था, कोसी कमिश्नरी में एक इएसडी की व्यवस्था, कोसी में एक जिला सैनिक बोर्ड की व्यवस्था, महीने में चार दिन मोबाईल सीएसडी की व्यवस्था, पूर्व सैनिकों की मृत्यु पर हेडक्वार्टर द्वारा राष्ट्रीय सम्मान, हायर एजुकेशन क्लेम, पूर्व सैनिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बातचीत की गई. 

बैठक में मेजर अमित प्रियदर्शी, सूबेदार के.एन. यादव, के.के. मुखिया, अरुण कुमार, सुमन फौजी, सदानन्द कुमार, देवकृष्ण यादव, अजय सिंह, मदन कुमार, रामानन्द, जनार्दन तांती, ब्रह्मदेव,  सुरेश यादव, बिनोद कुमार सहित दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

मधेपुरा के पूर्व सैनिकों की सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक मधेपुरा के पूर्व सैनिकों की सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.