मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी गॉंव से अबैध विदेशी शराब के 756 बोतल शराब को पुलिस ने किया बरामद. मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पर्वेंद्र भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अबैध शराब का एक बड़ा खेप लेकर टोका निवासी सन्नी भगत जा रहा है जो जोगवानी गॉंव में खाली होने वाला है. जिसके बाद गम्हरिया थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई. टीम में एसआई सतीश कुमार, एसआई कृष्ण कुमार सिंह, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही नीरज कुमार, एवं चौकीदार दाल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर घेरा बंदी कर गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो तेज गति से गाड़ी भागने लगा.
जब पुलिस बल गाड़ी को ओवर टेक कर गाड़ी को रोकने को कहा तो गाड़ी चालक जोगबनी गांव वार्ड नंबर 13 स्थित देवनारायण मालाकार वर्तमान सरपंच के घर के सामने बिजली पोल को धक्का मार दिया जिस से शराब कारोबारी का गाड़ी टाटा टिगोर कार क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक एवं अन्य एक युवक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस के द्वारा गाड़ी सहित अवैध शराब को थाना लाया गया जिसमें इंपिरियम ब्लू व्हिस्की 750 एमएल 60 पीस, इंपिरियम ब्लू व्हिस्की 375 एमएल का 114 पीस, इंपिरियम ब्लू व्हिस्की 180 एमएल 582 पीस बरामद किया गया.
756 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ टाटा टिगोर को पुलिस ने किया बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 28, 2023
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 28, 2023
Rating:


No comments: