बता दें कि ओपी क्षेत्र में अपराध दर लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है. लोगों के साथ दिनदहाड़े सरेआम लूटपाट छिनतई की घटना बढ़ रही है. पुलिस के द्वारा मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की बात सिर्फ कागजी बात ही साबित होकर रह जाती है. अपराधी अपराध को अंजाम दिए जा रहे हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार घैलाढ़ पीएचसी में पदस्थापित विश्व स्वास्थ्य संगठन मॉनिटर संत कुमार सिंह रविवार को क्षेत्र से कार्य कर लौट रहे थे कि लक्ष्मीनिया कब्रगाह के समीप पीछे से एक बाइक पर तीन अपराधी आए और हथियार का भय दिखा कर सरकारी मोबाइल, सरकारी कागजात और कुछ पैसे लूट लिए । वहीं प्रभारी ओपी अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सनहा दर्ज कर लिया गया है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 27, 2023
Rating:


No comments: