इस कार्यक्रम में एमएलसी डा. अजय सिंह पहुंचे थे. विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने एन.एच. 106 उदाकिशुनगंज-मधेपुरा को जल्द ही पूरा कर लिए जाने की बात कही. वहीं कहा कि जनसंवाद के माध्यम से अधिकारी आमलोगों की समस्या को सुन रहे हैं. जनसंवाद के माध्यम से लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं लोगों की समस्या का हल किया जा रहा है. उनकी सरकार हर लोगों की समस्या और उसके निदान को लेकर गंभीर है. वहीं एमएलसी डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके द्वारा विधान परिषद में बाबा सिंहेश्वर नाथ की नगरी में जाम की समस्या को उठाया गया. उसका फलाफल यह है कि बहुत जल्द ही बाबा नगरी के लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इसके लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं. सरकार इस दिशा में काम कर रही है.
मौके पर प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, राजद के प्रदेश सचिव देबेश कुमार सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जदयू के जिला उपाध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता, डा. डी.के. सिंन्हा, डा. इंद्रभुषन कुमार, कुलकुल सिंह आदि मौजूद थे. मौके पर दुकानदार कुलकुल सिंह ने अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा पाग एवं अंग वस्त्र व स्मृति प्रदान कर किया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 16, 2023
Rating:

No comments: