प्रो. सरवर मेहदी ने कहा कि छात्र समाज एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज पंचायत स्तर तक पहुंच चुके हैं। आमोद आनंद प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवम् सोनू कुमार विवि.अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की पाठशाला है। छात्र जीवन में जब छात्र एबीवीपी के संपर्क में आता है तो पढ़ाई के साथ- साथ राष्ट्रवाद की भावना भी जागृत होने लगती है। विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति एवं सिद्धांतों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता सह उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई। अपने स्थापना काल से ही छात्र हित में कार्य करने वाला छात्र संगठन है। छात्रों की समस्याओं को निरंतर प्रयास करना एवं समाधान तक ले जाना परिषद का कर्तव्य है।
तत्पश्चात कॉलेज इकाई का गठन किया गया। जिसमें कॉलेज अध्यक्ष आशीष कुमार, कॉलेज मंत्री मुस्कान कुमारी कॉलेज सह मंत्री प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी आशुतोष, उपाध्यक्ष में अन्नू प्रिया, रिमझिम, पूजा, कॉलेज कोषाध्यक्ष नेहा कुमारी, कॉलेज एसएफएस प्रमुख आदित्य कुमार सहित अन्य को जिम्मेवारी दी गई। मौके पर कौशिक प्रताप, नीलम कुमारी, विशाल, इशू, राहुल, विक्रम, विष्णु, गुरुदेव, साबिर, अमरजीत, अभिषेक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे.
Thank u
ReplyDelete