दो दिवसीय युवा उत्सव संपन्न: प्रतिभागी कलाकारों ने दिखाया दमखम

मधेपुरा जिला मुख्यालय के कला भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय  युवा उत्सव का संपन्न हो गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोनों दिन के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. 

जिला युवा उत्सव का समापन मुख्य रूप से एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा, एनडीसी संजीव कुमार तिवारी, डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह, निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर (डॉ.) भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, डॉ शांति यादव, प्रो. योगेन्द्र भारती, प्रो. अरुण कुमार बच्चन, प्रो. रीता कुमारी, प्रो. संजीव कुमार, शिक्षिका रेखा यादव, शिक्षक अविनाश कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार झा, शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल, कौशल प्रजापति ने संयुक्त रुप से विभिन्न विद्या में सफल प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया.

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों से आये प्रतिभावान प्रतिभागी कलाकार अलग-अलग विधाओं में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किये है. यहां से जो प्रतिभागी चयनित किए गए हैं उन्हें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.

निर्णायक मंडल के सदस्यों के निर्णय के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों का नाम की घोषणा की गई. जानकारी देते हुए एलटी नंदन कुमार ने बताया कि तबला वादन में पिंटू कुमार प्रथम एवं अर्णव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. हारमोनियम में संतोष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता में सृजन दर्पण के विकास कुमार एवं टीम प्रथम ओर कृति एवं टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि शास्त्रीय गायन एकल प्रतियोगिता में हिमांशु कुमार प्रथम, दीपिका कुमारी द्वितीय एवं मधुमाला भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बांसुरी वादन प्रतियोगिता में अमर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वक्तृता प्रतियोगिता में मो. हसनैन प्रथम, श्रीकृष्णा आनंद द्वितीय एवं विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छायाचित्र प्रतियोगिता में मंदीप कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय एवं विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मूर्तिकला प्रतियोगिता में संतोष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में संतोष कुमार प्रथम, प्रिया गुप्ता द्वितीय एवं कनक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. हस्तशिल्प प्रतियोगिता में प्रिया गुप्ता प्रथम, कुमारी शिवानी द्वितीय एवं स्वीटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लोकगाथा प्रतियोगिता में सृजन दर्पण के विकास कुमार एवं साथी प्रथम ओर नितिश कुमार एवं टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. लोकगीत एकल में शिवाली प्रथम, सुष्मिता भारती द्वितीय, दीपिका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. समूह लोकगीत में आरती आनंद एवं टीम प्रथम, संतोष कुमार व टीम द्वितीय और कृष्ण कुमार एवं टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं एकांकी नाटक में सृजन दर्पण के विकास कुमार एवं टीम प्रथम और सावित्री कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 

कार्यक्रम का सफल संचालन जयकृष्ण यादव एवं समीक्षा यदुवंशी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के टीम सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विधा के प्रतिभागियों एवं दर्शकगण मौजूद थे.

दो दिवसीय युवा उत्सव संपन्न: प्रतिभागी कलाकारों ने दिखाया दमखम दो दिवसीय युवा उत्सव संपन्न: प्रतिभागी कलाकारों ने दिखाया दमखम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 15, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.