विदित हो कि किडनी मरीज समीना खातून पति मो. मुस्ताक मियां घर जीतापुर वार्ड नंबर 07 जिला मधेपुरा निवासी को रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी. परिजनों के द्वारा रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, मरीज के परिजन फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव से मदद की गुहार लगाई. जैसे ही फाउंडेशन के रक्तवीर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणव शानू को महिला की तकलीफ मालूम हुआ तुरंत ही अपनी सहमति देकर अपने समस्त कार्यों को विराम लगाते हुए सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर रक्तदान किया.
आज का रक्तदान फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव के निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर सागर ने कहा कि फरिश्तों की कमी नहीं है. जरुरत मंदो की संस्था हमेशा मदद करती है.
.jpeg)
No comments: