मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि मधेपुरा नगर परिषद में विद्युत व्यवस्था दयनीय हो गई है. इन दिनों कई वार्डो की बिजली के तारों पर पूर्व में किये गए कवर वायर अब अधिक लोड व गर्मी से जगह-जगह पिघल गई है. जिससे लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है. कई जगहों पर बाँस से सहारे बिजली की सप्लाई हो रही है. इस भीषण गर्मी में शहर के लोग बिजली गुल होने से काफी परेशानियों का सामना कर रहें हैं. शहर में अविलंब दर्जनों नए ट्रांसफोर्मर लगाया जाए. बिजली के खंभे अविलंब गड़वाया जाय. नए अधिक वाट के तारों को लगाया जाए. जल्द से जल्द चार-पाँच समस्या समाधान सेंटर बनाया जाय. लगातार प्रीपेड मीटर में आ रही गड़बरी को सुधार किया जाय. लोगों के अधिक बिजली बिल आने पर रोक लगे व एक शिविर लगाकर लोगों के बिजली बिल का सुधार करवाया जाए.
आज इन्हीं सब मुद्दे को लेकर मधेपुरा विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलकर एक मांग पत्र सौंपी हूँ. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि आपके बातों से सहमत हूँ, बहुत जल्द आपके माँगों को विद्युत विभाग पूरा करने की कोशिश करेगी.
No comments: