मधेपुरा नगर व जिला की विद्युत व्यवस्था हो जल्द से जल्द दुरुस्त: कुमारी विनीता भारती

मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व पार्षद सह पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी सह राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोशी सीमाँचल प्रभारी कुमारी विनीता भारती ने आज मधेपुरा नगर परिषद व जिले के विद्युत व्यवस्था से संबंधित मुद्दे को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलकर एक माँग पत्र सौंपा.

मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि मधेपुरा नगर परिषद में विद्युत व्यवस्था दयनीय हो गई है. इन दिनों कई वार्डो की बिजली के तारों पर पूर्व में किये गए कवर वायर अब अधिक लोड व गर्मी से जगह-जगह पिघल गई है. जिससे लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है. कई जगहों पर बाँस से सहारे बिजली की सप्लाई हो रही है. इस भीषण गर्मी में शहर के लोग बिजली गुल होने से काफी परेशानियों का सामना कर रहें हैं. शहर में अविलंब दर्जनों नए ट्रांसफोर्मर लगाया जाए. बिजली के खंभे अविलंब गड़वाया जाय. नए अधिक वाट के तारों को लगाया जाए. जल्द से जल्द चार-पाँच समस्या समाधान सेंटर बनाया जाय. लगातार प्रीपेड मीटर में आ रही गड़बरी को सुधार किया जाय. लोगों के अधिक बिजली बिल आने पर रोक लगे व एक शिविर लगाकर लोगों के बिजली बिल का सुधार करवाया जाए.

आज इन्हीं सब मुद्दे को लेकर मधेपुरा विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलकर एक मांग पत्र सौंपी हूँ. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि आपके बातों से सहमत हूँ, बहुत जल्द आपके माँगों को विद्युत विभाग पूरा करने की कोशिश करेगी.

मधेपुरा नगर व जिला की विद्युत व्यवस्था हो जल्द से जल्द दुरुस्त: कुमारी विनीता भारती मधेपुरा नगर व जिला की विद्युत व्यवस्था हो जल्द से जल्द दुरुस्त: कुमारी विनीता भारती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 16, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.