अमन कुमार रीतेश ने बताया कि वे लागातार छात्र जीवन से ही छात्र हित के मुद्दे व सामाजिक हित के मुद्दे को लेकर चिंतित रहते हैं और आज उसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के जनता जनता दरबार में पहुँचकर अपने बेहरारी पंचयात के स्वास्थ्य केंद्र के बारे में बताया कि वहाँ पर न ही डॉक्टर वर्षों से आते है न ही नर्स. इसलिए वहाँ डॉक्टर बहाल कर के भेजा जाए जिससे आमलोगों को राहत पहुँच सके. उन्होंने बताया कि शंकरपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर न ही कोई जाँच की सुविधा है न ही कोई महिला डॉक्टर. डिलीवरी भी नर्स और आशा के भरोसे किया जाता है. यहाँ तक की पेशेंट के लिए बेड तक नहीं मिलता है. जमीन पर या टेबुल पर या कुर्सी पर स्लाइन लगाया जाता है, इसलिए वहाँ महिला डॉक्टर, बेड, उचित ईलाज की व्यवस्था की जाए.
उन्होंने बता कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के भी विभिन्न समस्या और सिंघेश्वर के जाम के समस्या को भी माननीय मुखमंत्री को अवगत कराए और माननीय मुख्यमंत्री साहब ने हमें आश्वासन दिया कि आपकी सभी माँग जायज है और सभी मांगो को अपने स्तर से दिखवा लेता हूँ, फिर सभी सुविधा जल्दी से जल्दी बहाल किया जायेगी । उन्होंने ये भी बताया कि शिक्षा विभाग सचिव के. के पाठक और स्वास्थ्य विभाग के सचिव के भी द्वारा आश्वाशन मिला की जल्द ही हमलोग इस विषय पर कार्य करके उचित कार्यवाही करेंगे.
No comments: