मिली जानकारी के अनुसार कुपाड़ी वार्ड 14 निवासी सुनील ठाकुर के पुत्र आकाशदीप (5 वर्ष) अपने दरवाजा पर खेल रहा था. इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से बच्चे को करंट लग गई. जब तक परिवार के लोग दौड़ कर आए और बचाने का प्रयास किया, तब तक करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. परिवार के लोगों ने तत्काल बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद बच्चे की मां रोते रोते बार बार मूर्छित हो जा रही थी. आसपास के लोग उसे होश में लाकर ढांढस बंधा रहे थे. ग्रामीणों ने करंट लगने से हुई मौत के बाद मृतक बच्चे के परिजनों को सरकार के स्तर पर समुचित सहायता प्रदान करने की मांग की गई है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2023
Rating:

No comments: