मौके पर युवा अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो और युवा नेता प्रिंस गौतम ने कहा कि जन अधिकार केवल एक राजनीतिक पार्टी या पप्पू यादव हमारे लिए केवल नेता नहीं बल्कि एक विशाल विचारधारा हैं, पप्पू यादव किसी नेता नहीं बल्कि युग और बदलाव का नाम है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे नेता और हमारी पार्टी के लगातार बढ़ रहे ग्राफ से बिहार की राजनीति में जल्द एक बड़ा बदलाव आएगा जिसमें आप सबके सहयोग की हर कदम पर आवश्यकता है।मौके पर जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू और प्रदेश महासचिव अमन कुमार रितेश ने कहा कि ये बात अलग है कि बिहार में जात धर्म और अगड़े पिछड़े की राजनिति ने बड़े स्तर पर झंडा नही लहराया।लेकिन छात्र संघ चुनाव में पुरे बिहार के युवाओं ने छात्र जाप को बिहार के सबसे बड़ी पार्टी साबित कर दिया। जिसका जीता जागता उदाहरण है पटना विवि,बीएएमयु और पूर्णिया विवि आदि। जिससे साबित हो रहा है कि बिहार के युवा जात-पात से ऊपर उठ रहे हैं।
मौके पर जिला महासचिव सीताराम यादव, कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान, महिला नेत्री नूतन सिंह,वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह यादव, निर्मल कुमार,महिला अध्यक्ष कला क्रांति, प्रखंड अध्यक्ष पप्पू, सतीश कुमार, नगर अध्यक्ष युवा रंजन, दीपक यादव, नीतीश कुमार, शंकरपुर अध्यक्ष अबुल कलाम, कार्यलय उपसचिव शैलेंद्र कुमार,छात्र नेता मो सलाम, सामंत यादव, निगम राज, रामप्रवेश यादव, मो इरफान, आनंद शंकर, राजा बाबू, पिंटू यादव, अनुज रॉकी,आर्या रौशन, मिथुन किंग समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2023
Rating:


No comments: