परिजनों के द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां वे इलाजरत हैं. देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के दौरान मिलन कुमार ने बताया कि रविवार को वह अपने दरवाजे पर बने घर में सो रहा था. निद्रावस्था में ही उनपर तीन गोली चलाई गई. पहली गोली उनके बाएं पैर के घुटने के नीचे लगी और हड्डी को छूते हुए बाहर निकल गई. दूसरी गोली उसके जांघ के ऊपरी भाग में लगी.
घटना को लेकर घायल मिलन कुमार ने आरोप लगाते हुए अपने चाचा तथा चचेरे भाइयों की संलिप्तता होने की बात बताई, उन्हीं के द्वारा जान से मारने की नियत से गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया है.
मामले में हरिपुर कला पंचायत के मुखिया डॉ आलोक कुमार का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व उनका अपने चाचा तथा चचेरे भाइयों से बकरी आंगन में घुसने को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद और मारपीट में उनकी चाची की मौत हुई थी. जबकि उनके या उनके परिवार के किसी सदस्यों के द्वारा उनकी चाची के ऊपर प्रहार नहीं किया गया था. उसके बावजूद उनके चाचा ने उन्हें उनके अन्य परिजनों (पत्नी समेत अन्य) को चाची की हत्या के आरोप में जेल तक भेज दिया. कुछ माह पूर्व ही वह बेल लेकर जेल से बाहर निकला तो जान से मारने की नियत से हमला हो सकता है. बहरहाल ये पुलिस के अनुसंधान का मामला है.
मामले में थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से खोखा का ऊपरी भाग बरामद किया गया है. घायल अभी इलाजरत है. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने के बाद आवेदन के आलोक में अनुसंधानात्मक कार्रवाई की जाएगी.

No comments: