इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन

सामाजिक न्याय के प्रणेता माने जाने वाले महामना बीपी मंडल की 105वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव मुरहो, मधेपुरा में आयोजित राजकीय जयंती समारोह के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा मधेपुरा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया 

शिविर में चेयरमैन डॉक्टर शांति यादव, सचिव जयप्रकाश राम तथा प्रबंधकारिणी समिति के वरीय सदस्य जयकृष्ण यादव (प्रशिक्षण आयुक्त, स्काऊट-गाईड) के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम द्वारा आमजनों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई तथा विभिन्न रोगों की पहचान तथा रोकथाम के प्रति उन्हें जागरूक किया गया. भारी संख्या में मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया. 

चिकित्सकों की टीम में डॉ अशोक कुमार यादव, डॉक्टर संजय कुमार, डॉक्टर प्रियंका यादव, डॉक्टर इम्तियाज अख्तर शामिल थे. रेडक्रॉस के वालंटियर्स के रूप में मुरहो उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय कार्य किया. वालंटियर विनीत कुमार ने शिविर के संचालन में सक्रिय सहयोग दिया. प्रतिनियुक्त शिक्षकों का सहयोग उल्लेखनीय रहा. चेयरमैन डा० शांति यादव ने सहयोग के लिए सबों के प्रति आभार प्रगट किया.

(नि. सं.)

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 25, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.