आज दिन के 1:00 बजे एस एच 91 मुरलीगंज बिहारीगंज पर खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर विनीत कुमार द्वारा अवैध तरीके से बालू खनन कराए जाने पर निक्की पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर को जप्त किया गया. मामले में जानकारी देते हुए विनीत कुमार ने बताया कि मुरलीगंज थाना परिसर मे बालू लदी ट्रैक्टर ट्रेलर के साथ रखी गई है, जप्ती सूची थाना को उपलब्ध करवा दी गई है।
गौरतलब हो कि मुरलीगंज एवं कुमारखंड प्रखंड से होकर गुजरने वाली बलुआहा नदी विभिन्न बालू घाटों पर बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव कर तस्करी की जा रही है। जिससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रही है। बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की रात तो रात दिन के उजाले में भी बालू की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मामले में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रेलर जप्त कर थाने में रखे गए हैं. आदेशानुसार अग्रसर कार्रवाई एवं प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
कार्रवाई: अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्रेलर सहित जप्त, प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2023
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2023
Rating:


No comments: