मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत सरकार भवन में रविवार को प्रखंड स्तरीय डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी श्री जवाहर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दो-दो कैंडिडेट ने अपना प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी ने पूर्व के प्रखंड अध्यक्ष के बारे में सहमति जताई. जिस पर प्रखंड अध्यक्ष पद के दावेदार अरुण कुमार और सचिव पद की दावेदार सीता कुमारी बैठक से बाहर निकल गईं. तत्पश्चात सभी डीलरों ने आपसी सहमति से सुरेंद्र प्रसाद मंडल को पुनः अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया. वहीं सचिव पद पर डेजी कुमारी का चयन किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए विपिन कुमार का चयन किया गया.
बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के 46 डीलरों में 30 डीलरों ने चयन प्रक्रिया पर अपना हस्ताक्षर बना कर चुनाव कार्य संपन्न कराया. वहीं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कुमारखंड प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष कुशेश्वर प्रसाद कौशिक, सिंहेश्वर प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह, मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष चंद किशोर प्रसाद यादव एवं मधेपुरा कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष बने सुरेंद्र प्रसाद मंडल, सचिव डेजी कुमारी, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2023
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2023
Rating:


No comments: