पहले ही प्रयास में कुमारखंड के उज्जवल आनंद ने जेईई एडवांस परीक्षा में पाई सफलता

होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करते हुए अपने परिवार, समाज, पंचायत, प्रखंड और जिले का नाम रौशन करने में पूरी तरह सफल हुए बिशनपुर कोड़लाही  के कोहबारा के लाल उज्जवल आनंद ने. 

समाजसेवी रत्नेश कुमार एवं गृहिणी शैल कुमारी के पुत्र उज्जवल आनंद ने आईआईटी की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 8563 रैंक तथा ओबीसी में 1920 रैंक लाकर आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है. उज्जवल के पिता रत्नेश कुमार उर्फ रतन यादव ने बताया कि यह उनके पुत्र का पहला प्रयास था, जिसमें वह सफल हुआ है. 

मालूम हो कि बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी मेधावी रहे उज्जवल के आईआईटी की परीक्षा पास करने पर माता पिता परिजन एवं पंचायत के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. लोगों ने इस सफलता पर उज्जवल को बधाई दी और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

पहले ही प्रयास में कुमारखंड के उज्जवल आनंद ने जेईई एडवांस परीक्षा में पाई सफलता पहले ही प्रयास में कुमारखंड के उज्जवल आनंद ने जेईई एडवांस परीक्षा में पाई सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 18, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.