समाजसेवी रत्नेश कुमार एवं गृहिणी शैल कुमारी के पुत्र उज्जवल आनंद ने आईआईटी की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 8563 रैंक तथा ओबीसी में 1920 रैंक लाकर आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है. उज्जवल के पिता रत्नेश कुमार उर्फ रतन यादव ने बताया कि यह उनके पुत्र का पहला प्रयास था, जिसमें वह सफल हुआ है.
मालूम हो कि बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी मेधावी रहे उज्जवल के आईआईटी की परीक्षा पास करने पर माता पिता परिजन एवं पंचायत के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. लोगों ने इस सफलता पर उज्जवल को बधाई दी और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: