साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज एवं प्रखंड कार्यालय परिसर से टीम के सहयोग से निकाली गई साइकिल रैली सुबह शुरू हुई। बढ़ता प्रदूषण आज समाज की सबसे बड़ी चिंता है। परिवर्तन के लिए समाज के जिस प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना चाहिए वही वर्ग सबसे पीछे होता है। डा संजीव कुमार ने इस मिथक को तोड़ते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर खुद आगे आकर समाज का नेतृत्व दिया। उनके साथ करीब किलोमीटर तक खुद साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा रोजाना आधा घंटा साइकिल चलाने से पेट की चर्बी कम होती है और शारीरिक फिटनेस बरकरार रहती है। तनाव के स्तर और डिप्रेशन को भी कम करती है। एक उम्र के बाद घुटने की समस्या नहीं हो इसलिए साइकिल रोज चलाना चाहिए।
कि मनुष्य जीवित रहने के लिए पूरे ब्राह्मांड में सिर्फ धरती ही है, ये सोचने की बात है, धरती को बचाने की बात है, तो आइये ये प्रयास सामूहिक रूप से करें, तभी धरती सुरक्षित रह सकेगी, जीवन खुशहाल होगा।
मौके पर जीएनएम रेम्या, एएनएम मंजू देवी प्रियांशु कुमारी, सोनी कुमारी समेत अन्य मौजूद थी।
No comments: