मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंप का विधिवत उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं ने कहा कि वह नेक कार्य में अपना कदम बढ़ाए और समय-समय पर रक्तदान करें. रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कुल 17 रक्त वीरों ने रक्तदान किया.
मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मो शाहबुद्दीन, मनीष कुमार, मो असफाक, कुंदन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राकेश रौशन कुमार, दिवाकर कुमार, ब्रजेश कुमार वर्मा, अमरदीप कुमार, शोभा रानी, राहुल कुमार, संजीव कुमार गुजराल, मधुसूदन साह, दीपक कुमार, मनीष कुमार,अर्जुन कुमार चंद्रवंशी ने रक्तदान किया।
मुरलीगंज स्वास्थ्य केंद्र डॉ राजेश कुमार की पत्नी शोभा रानी ने रक्तदान कर महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं भी रक्तदान को लेकर आगे आ सकती हैं.
No comments: