बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने अपने टीम के साथ मुरलीगंज अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड संख्या में छापेमारी कर भाग रहे शराब माफिया को धर दबोचा. वहीं इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि लंबे समय से उक्त शराब माफिया अजय कुमार उर्फ बमभोली यादव तथा मुकेश कुमार का उत्पाद टीम को तलाश थी. आज गुप्त सूचना मिली कि सफेद रंग की ऑल्टो कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर पड़वा नवटोल वार्ड संख्या 9 में किसी व्यक्ति को डिलेवर करने जा रहा है. इसी सूचना पर घेराबंदी कर दोनो कारोबारी को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया इससे पूर्व भी शराब मामले में जेल जा चुका है. वहीं मुकेश कुमार इससे पूर्व खगड़ा किशनगंज में शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था जो हाल के दिनों में जेल से बाहर निकलकर पुनः इन शराब के अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था. गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश कुमार और अजय कुमार उर्फ बमभोली यादव मुरलीगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका टोला गांव का रहने वाला है. उक्त कारोबारी जिला प्रशासन और उत्पाद टीम को चकमा देकर लगातार अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे रहा था जिसे आज धर दबोचा गया. इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है .
No comments: