आइसा जिला संयोजक पावेल कहा कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स व फीस वृद्धि के कारण छात्राएं आगे की पढ़ाई करने से वंचित होंगी। एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है दूसरी तरफ फीस बढ़ाकर बेटियों को शिक्षा से वंचित करने के साजिश कर रही है।
मधेपुरा बीएनएमयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि एक तरफ पीजी का सत्र लेट चल रहा है जिसके कारण छात्रों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के तर्ज पर बी. एन. मंडल विश्वविधालय में भी सीबीसीएस लागू किया गया है जिसका खामियाजा आने वाले सत्र में छात्रों को भुगतान पड़ेगा। दूसरी तरफ अभी तक स्नातक में नामांकन का समय की घोषणा नहीं हुई है।
आज के जिला कमिटी के बैठक में आइसा राज्य अध्यक्ष विकाश यादव, कृष्णा कुमार, राज किशोर राज, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, बिजली कुमार, लवकुश कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, अमन कुमार, बाबुल कुमार, समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 27, 2023
Rating:

No comments: