धर्म जागरण मंच द्वारा आयोजित "हरिहरनाथ-मुक्तिनाथ" सांस्कृतिक यात्रा के तत्वावधान में मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान से रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया, जो गौशाला स्थित राधाकृष्ण मंदिर, जेनरल हाई स्कूल के समीप बजरंगबली मंदिर, पालकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर होते हुए सहरसा शंकर चौक स्थित महादेव मंदिर, महावीर मंदिर, लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी, माँ तारा स्थान कारू खिरहरी स्थान में संध्या आरती के उपरांत प्रातः सोनपुर स्थित हरिहरनाथ के लिए प्रस्थान करेगा. जहाँ से संध्या में गंगा आरती के उपरांत अहले सुबह तिब्बत-नेपाल बोर्डर स्थित मुक्तिनाथ के लिए प्रस्थान करेगा.
सांस्कृतिक उत्थान हेतु आयोजित इस रथयात्रा के क्रम में रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख धर्मस्थलों पर देश के प्रमुख संतों द्वारा धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा.
सिंहेश्वरनाथ से शुरुआत इस रथयात्रा में संयोजक ललनेश्वर झा, सह संयोजक हरिशेखर मिश्रा, सह संयोजक दिलीप कुमार सिंह, डा० विजय कुमार विमल, स्वामी गिरिधर जी (विभाग प्रमुख धर्म जागरण), बाबा सदानंद जी के अलावे संजीव भगत, मनोज भगत, राजा साह, भगवान पाठक विष्णु शर्मा, धीरज पाठक, सोनू आजाद, संजय पाठक, संतोष मलिक, पंकज झा, माधव जी, राहुल जी आदि प्रमुख थे.
हरिहरनाथ-मुक्तिनाथ सांस्कृतिक रथयात्रा का शुभारंभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 04, 2023
Rating:

No comments: