बता दें कि इस मामले को लेकर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने आज सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि बीते 6 मई को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी, जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया, जिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी और बीती देर रात सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मुख्य आरोपी चंदनपुर वार्ड नंबर 12 थाना सौर बाजार जिला सहरसा निवासी पप्पू यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव उर्फ दिलखुश को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

No comments: