कई जगहों पर उत्पाद टीम की छापेमारी, देशी व विदेशी शराब के साथ एक दर्जन लोग गिरफ्तार

मधेपुरा में उत्पाद टीम ने अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी और भारी संख्या में देशी व विदेशी शराब के साथ कारोबारी समेत शराब पीने के जुर्म में एक दर्जन आरोपी कि किया गिरफ्तार. बता दें कि जहां मद्यनिषेध मधेपुरा टीम द्वारा प्रथम चरण में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के चामगढ़ गांव स्थित वार्ड नं 09 में छापेमारी कर फोर्ड कार संख्या BR-43Q-6006 से 750 मि.ली. का ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की 12 पीस, 750 मि.ली. का रॉयल स्टैग व्हिस्की 24 पीस, 750 मिली का सिग्नेचर व्हिस्की 12 पीस, 750 मिली का इकॉनिक व्हिस्की, 12 पीस विदेशी शराब व 500 मिली का budweiser बीयर 96 पीस बरामद कर कारोबारी राजा कुमार को गिरफ्तार कर व अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया. 

वहीं मद्यनिषेध मधेपुरा टीम द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के राजपुर सरसंडी, वार्ड नं.-05 में छापेमारी कर 200 लीटर अवैध कफ सिरप बरामद कर राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही झलारी गोदियारी, वार्ड नं0-05 में छापामारी कर 4 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ बैजनाथ सहनी को गिरफ्तार किया तथा बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रामबाग शिव मंदिर के सामने छापेमारी कर 3 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर रौशन कुमार एवं मिथुन कुमार को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज किया.

साथ ही शंकरपुर थाना क्षेत्र के गरहा रामपुर में छापेमारी कर उत्पाद टीम ने 9420 लीटर जावा पास महुआ शराब घटनास्थल पर विनिष्ट किया. वहीं मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 09 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

कई जगहों पर उत्पाद टीम की छापेमारी, देशी व विदेशी शराब के साथ एक दर्जन लोग गिरफ्तार कई जगहों पर उत्पाद टीम की छापेमारी, देशी व विदेशी शराब के साथ एक दर्जन लोग गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 18, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.