बिहार के प्रथम विधि मंत्री शिवनन्दन मंडल की 133वीं जयंती मनाई गई स्मरण दिवस के रूप में

मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) और वसुंधरा प्रतिष्ठान के बैनर तले बिहार सरकार के प्रथम विधि मंत्री शिवनन्दन मंडल की 133वीं जयंती स्मरण दिवस के रूप में मनाई गई.

पूर्व कुलपति डॉ. अनंत कुमार एवं पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी ने कहा कि बिहार के प्रथम विधि मंत्री, मधेपुरा के लाल, स्वतंत्रता सेनानी शिवनंदन प्र. मंडल हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करते रहे. वे स्वतंत्रता आंदोलन में मधेपुरा का प्रतिनिधित्व करते थे. इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव प्रो. सचिन्द्र एवं पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. सच्चिदानंद ने कहा कि शिवनन्दन बाबू हमेशा से गरीबों की आवाज बनकर लड़ते रहे.

इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. विनय कुमार चौधरी एवं डॉ. विमल सागर ने कहा कि शिवनन्दन बाबू गांधीवादी नेता थे. अहिंसा में विश्वास करते थे और समाज को आगे बढ़ाने का काम करते थे. वहीं माया के संरक्षक डॉ. अमिताभ एवं डॉ. अंकेश गोप ने कहा कि आगे से हम सभी वृहत कार्यक्रम करेंगे और छात्र युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ेंगे. आज के दिन हम उनके जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

कार्यक्रम का संचालन माया अध्यक्ष राहुल यादव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन वसुंधरा प्रतिष्ठान की श्रीमती प्रज्ञा प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. अनंत कुमार, पूर्व कुलसचिव प्रो. सचिन्द्र, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूपेंद्र ना. मधेपुरी, पूर्व प्राचार्य डॉ. सच्चिदानंद यादव, साहित्यकार डॉ. विनय कुमार चौधरी, डॉ. विमल सागर, श्रीमती प्रज्ञा प्रसाद, डॉ. अमिताभ, डॉ. अंकेश गोप, दिवाकर भारती, सौरव कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, ऋषिकेश सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे.

बिहार के प्रथम विधि मंत्री शिवनन्दन मंडल की 133वीं जयंती मनाई गई स्मरण दिवस के रूप में बिहार के प्रथम विधि मंत्री शिवनन्दन मंडल की 133वीं जयंती मनाई गई स्मरण दिवस के रूप में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.