इस बावत पीड़िता सुपौल जिले की श्रीपुर सुखासन वार्ड संख्या आठ निवासी प्रियंका कुमारी ने बताया कि उसका प्रेमी लालपुर सरोपट्टी वार्ड संख्या 14 निवासी प्रकाश कुमार लगभग 18 महीने से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. फिर घर से भगा कर हरियाणा लेकर चला गया. हरियाणा में लगभग सात दिन साथ रहा और फिर किसी अन्य व्यक्ति के हाथ 3 लाख रूपये में बेच दिया. इस बात का पता चलने पर वहां से भाग कर घर आकर रहने लगी. फिर दुबारा प्रलोभन देकर मुझे अपने साथ रखने लगा. शुक्रवार को बहाने से सुपौल ले जाकर रेलवे स्टेशन पर एटीएम से रुपया निकालने के बहाने छोड़कर फरार हो गया. किसी तरह प्रकाश के घर पहुंची तो वहां से मारपीट कर भगा दिया गया.
वहीं युवक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि उसके पति को जानबूझ कर फंसाया जा रहा है. उसका पति लगभग डेढ़ माह से कमाने के लिए बाहर गया हुआ है. जबकि वह दो साल से उसके साथ रहने की बात कह रही है. इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

No comments: