प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने 20 वें वर्षगाठ पर विद्यालय से सभी पास आउट छात्र-छात्राओ, वर्त्तमान में पढ़ रहे सभी छात्र छात्राओं स्थापना काल से अभी तक शिक्षण कार्य करने वाले सभी शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मियो, सभी अभिभावकों, आम नागरिक, प्रेस के सभी बन्धुओं, शहर के सभी शिक्षाविद्वों, प्रशासन के सभी अधिकारीगण व मधेपुरा एल्सटॉम को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया तथा विद्यालय के सफल 20 वर्षो के सफर हेतु सभी को शुभकामनाएँ दी व भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में शिक्षा का हब मधेपुरा हो, ऐसी परिकल्पना को वास्तविकता में बदलने हेतु निरंतर प्रयासरत होंगे।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि स्कूली शिक्षा जरूरी है, विद्यालय में बǔचों का सर्वागिण विकास होता है। विद्यालय परिवार को 20 वें वर्षगाठ पर बधाई एवं शुभकामना दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा का अधिकार कानून का पालन हो, मैं इस विद्यालय को 20 वें स्थापना दिवस की बधाई देता हूँ एवं विद्यालय निरंतर आगे-बढ़े गुणवक्ता पूण शिक्षा प्रदान करें ऐसी आशा रखता हूँ ।
इस कार्यक्रम गीत, संगीत, लोक गीत, देशभक्ति, पारंपरिक गीतों में झीझआ, जट जटिन सोहर, मल्लहा गीतों का प्रस्तुति हुई। विद्यालय में उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं में पांजल दास, जूनियर बाल वैज्ञानिक, प्रत्युश कुमार, जूनियर बाल वैज्ञानिक, रूपेश कुमार कबड्डी, रियाशीं गुप्ता टेबल टेनिस आनंद विजय जूनियर साइंसटिक एवं अरूण कुमार कबड्डी संध मधेपुरा को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण बेहतर छात्र-छात्राओं समृद्वी, नव्य आनंद, साक्षी कुमारी, द्वविति यादव, अनुपम कुमार को सम्मान किया गया।
इस अवसर प्रीति यादव, प्राइवेट स्कूल ऐसोशिऐसन के अघ्यक्ष किशोर कुमार, अरूण कुमार, शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे। इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, हजारों की संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की उद्धोषण महक यादव एवं सोम्या सांडिल्य ने किया वही स्वागत भाषण मुस्कान सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार वर्मा ने किया।
.jpeg)
No comments: