'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ': बालिका खेल महोत्सव का आयोजन

 जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा गुरुवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बालिकाओं के समग्र विकास हेतु बालिका खेल महोत्सव का आयोजन बी.एन. मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा में किया गया. 

कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल पदाधिकारी -सह- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, उपाधीक्षक शारीरिकशिक्षा-सह-जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा सुश्री यशश्वी, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार एवं मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह शारीरिक शिक्षक अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में बैडमिंटन, कुर्सी रेस एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय जगजीवन, मधेपुरा एवं ब्राइट एंजेल्स स्कूल, मधेपुरा के बच्चियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बैडमिंटन प्रतियोगिता में सांभवि सिंह प्रथम, सोनल सरोज द्वितीय एवं ध्रीती आर्या तृतीय, वहीं कुर्सी रेस में राजनंदनी प्रथम, रिधि कुमारी द्वितीय एवं तंतु प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी प्रतियोगिता में ब्राइट एंजेल्स स्कूल विजेता एवं जगजीवन आश्रम, मधेपुरा उपविजेता रहा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियों में सर्वांगीण विकास के लिए है. वहीं सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा सुश्री यशश्वी ने कहा कि बेटियों को पढ़ लिखकर समाज में अपनी पहचान बनने की आवयश्यता है. कार्यक्रम को जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का मंच संचालन अरुण कुमार ने  किया. निर्णायक की भूमिका में गौरी शंकर कुमार, सुगंध कुमार, कुमारी राखी राज, अंजू कुमारी, सुधा कुमारी थीं.      

कार्यक्रम में केस वर्कर रोबिन कुमार, एम.टी.एस दीपक कुमार मल्लिक, ब्राइट एंगल्स स्कूल मधेपुरा की नीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, सृष्टि दास, खुशी कुमारी, रिया कुमारी. मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम मधेपुरा की चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, राखी कुमारी, जाहरा प्रवीण, सोनम कुमारी के साथ-साथ कई छात्राएं मौजूद थी.

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ': बालिका खेल महोत्सव का आयोजन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ': बालिका खेल महोत्सव का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 27, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.