घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर भराही ओ.पी. क्षेत्र में सामान लोड कर वापस मुरलीगंज की ओर जा रहा था. इस दौरान चामगढ़ भित्ता टोला के समीप तीव्र गति की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिस घटना में ट्रैक्टर पर सवार 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक 13 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरे मरीज को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मुरलीगंज पुलिस को दी गई. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पीड़ित परिजनों में महिला ने बताया कि उमेश यादव का ट्रैक्टर था.
मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आज शनिवार शाम 4:00 बजे तक पीड़ित परिवारों द्वारा अब तक कोई आवेदन आवेदन नहीं दिया गया है और लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

No comments: