वहीं आज भी समाज में भ्रूण हत्या सहित बेटियों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आज भी जहां बेटियों की भ्रूण हत्या करवा देते हैं या फिर कलयुगी मां नाजायज बच्चे को जन्म देकर सड़क किनारे फेंक कर कुत्तों से नोचवाते है.
घटना की सूचना लोगों ने घैलाढ़ पुलिस को दी. सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बच्चे को दफना दिया. थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक नवजात को देखने से रात्रि में जन्म हुआ लगता है. अज्ञात परिजनों ने नवजात को रोड किनारे फेंक दिया. नवजात को फेंकने के बाद उसकी मौत हुई है या फेंकने से पहले इस संबंध में जांच की जा रही है. अज्ञात परिजनों की तलाश की जा रही है.
No comments: