18 वां वार्षिक संतमत सत्संग को लेकर शोभा यात्रा

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के श्रीनगर शिव मंदिर समीप माध्यमिक उच्च विद्यालय श्रीनगर के मैदान परिसर में तीन दिवसीय 18 वां वार्षिक संतमत सत्संग समारोह को  लेकर बुधवार को ग्राम वासियों ने एकजुट होकर योगाचार्य महंत श्री असंगस्वरूप साहेब के अध्यक्षता में सत्संग के प्रति हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा निकाली गई । 

शोभा यात्रा विभिन्न गांव एवम मुहल्ला से गुजर कर इस सत्संग के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुँची । यज्ञ आयोजकों द्वारा बताया गया कि 18 वां वार्षिक संतमत सत्संग समारोह 17, 18 एवं 19 मार्च तक होने जा रहा है. जिसको लेकर तैयारी पूर्ण काफी लंबा चौराहा एवं भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पदुकालय, चिकित्सालय, जल, प्रसाद, महाप्रसाद भंडारा इत्यादि की भी तैयारियां चल रही है. 

इसके अलावा शहर, गांव और एनएच तथा कई चौक चौराहे एवं अन्य जगहों पर इस कार्यक्रम से संबंधित होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर भी लगाया गया है. वहीं योगाचार्य महंत श्री असंगस्वरूप साहेब बताया कि इस सत्संग समारोह में मुख्य प्रवक्ता आचार्य श्री जितेंद्र साहेब जीवन ज्योति केंद्र पूर्णिया, संत श्री जय स्वरूप साहेब संत कबीर आश्रम रानी पतरा पूर्णिया, संत श्री रामाशंकर साहेब वैशाली, संत श्री ज्ञान प्रकाश शास्त्री काशी, संत श्री उमा साहेब नेपाल, महंत श्री छेदन साहेब हरिऔ भागलपुर एवं अन्य संत गन व भजनों पदेशक भी पधार रहे हैं. 

इन्होंने बताया कि इन सभी प्रमुख प्रवक्ताओं के आगमन का लाभ सत्संग प्रेमी उठा पाएंगे दूरदराज से आने वाले सत्संगप्रेमियों के लिये भोजन व रहने का उत्तम प्रबंध किया गया है. इस मौके पर समाजसेवी भूपेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, विवेक कुमार, शकेंन यादव, डोमी यादव, जय कृष्ण यादव, इसके अलावे कई ग्राम वासी मौजूद थे ।

18 वां वार्षिक संतमत सत्संग को लेकर शोभा यात्रा 18 वां वार्षिक संतमत सत्संग को लेकर शोभा यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 15, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.