प्रदर्शनकारी निराला यादव ने कहा कि 3000 वर्षों से बिखरे हुए अवशेष को यहां से कहीं नहीं जाने देंगे, डीएम साहब से निवेदन है कि यहीं पर इसकी रखरखाव की व्यवस्था की जाए। वही भूतपूर्व नेवी चीफ इंजीनियर नवीन चंद्र यादव ने कहा कि श्रीनगर और झिटकिया कि धरती पर हजारों वर्षों पहले से यह पड़ा धरोहर है. सरकार से प्रार्थना है कि जो भी धरोहर यहां ओर झिटकिया में है उसे यहां ही संरक्षित किया जाए क्योंकि आने वाली पीढ़ी इस धरोहर को देखकर समझें और पढ़ कर अपने अस्तित्व समझकर अपने इतिहास को समझ पाए। वहीं राजद नेता राजनंदन यादव ने कहा कि साजिश के तहत यहां से दूसरे जिला भेज जा रहा है. इसलिए हम सब ग्रामीण प्रशासन के विरोध में हैं कि जब तक प्रशासन के द्वारा यहाँ संरक्षित करने की व्यवस्था नहीं किया जाएगा हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

No comments: