इस लिहाज से मुरलीगंज प्रखंड के लोगों को इस शोरूम के खुलने से अब पूर्णिया और मधेपुरा की दौड़ नहीं लगानी होगी. यहां पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है. बैटरी एवं डीजल से चलने वाले कोई भी वाहन की बुकिंग यहां से करवा सकते हैं और यहीं पर उन्हें डिलीवरी भी दी जाएगी. पहले ग्राहकों को इसके लिए पूर्णिया और सहरसा की दौड़ लगानी पड़ती थी.
वहीं उन्होंने बताया कि अगर आप महिंद्रा का ई-रिक्शा खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. यहां से आप अल्फा ई, अल्फा कार्गो, अल्फा प्लस, अलफा मिनी और भी मॉडल में उपलब्ध है. ई रिक्शा की बैटरी की स्टैंडर्ड वारंटी 3 साल या 80 हजार किलोमीटर या फिर बैटरी की उम्र कम से कम 5 वर्ष, इंधन में हर साल कम से कम ₹45000 की बचत करवाता है.
वही प्रोपराइटर प्रताप कुमार ने बताया कि आज ही 1 घंटे के भीतर मुरलीगंज के राजीव कुमार को एक्सिस बैंक से फाइनेंस स्वीकृत कर ई-रिक्शा की चाबी सौंपी गई है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2023
Rating:


No comments: