मौके पर मौजूद डीएसपी सतीश कुमार ने कहा कि चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी के अलावे चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावे हंसी मंडल महाविद्यालय के समीप, लक्ष्मी पुर सीमा, नया बाजार पेट्रोल पंप, गमैल रोड, हॉस्पिटल रोड, स्टेशन आदि स्थलों पर बैरिकेटिंग की जाएगी. चार बजे जूलूस निकलकर अपने निर्धारित रूट से भ्रमण के पश्चात 6.30 बजे समाप्त होगा. इसके अलावे उन्होंने बताया कि डीजे, बाइक आदि पर प्रतिबंध रहेगा. 2 बजे दिन से 7 बजे रात्रि तक बिजली व्यवस्था पर रोक राझेगी. बाजा बजेगा लेकिन अश्लील गाना नहीं.
मौके पर सीओ नागेश्वर कुमार मेहता, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, समाजसेवी भकुल उर्फ राजकुमार, डा. अरविंद कुशवाहा, मनीष कुमार, शंभू कुमार, सुमन सौरभ, रूबी कुमारी, भरत भूषण के अलावे कुलकुल सिंह, पंसस नसीम चांद, मो0 इमरान आलम, राजु साह, मुन्ना दास, मो0 आजाद, मो0 आफताब, मुनचुन साह, पूर्व प्रमुख भास्कर सिंह, मिथिलेश पासवान, शंभू साह, सुभाष जयसवाल, राजनीतिक साह, अमित आनंद समेत अन्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: