मालूम हो कि डॉ पीयूष रंजन बिहारीगंज के दुर्गा स्थान निवासी गिरीश चंद्र शाह के सुपुत्र हैं. इस इलाके के मरीज के लिए वह एम्स में फरिस्ते से कम नहीं हैं. उन्हें यह पुरस्कार मिलने पर यहां नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई एवं साधुवाद दिया है और कहा कि उन्होंने बिहारीगंज के साथ-साथ पूरे मधेपुरा जिले का नाम रोशन किया है.
वहीं बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री और विधायक नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व मंत्री डॉ रेनू कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केशर कुमार सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, कटिहार मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ पूजा भारती, डॉ डी.के. सिन्हा, डॉ मनोज कुमार, डॉ एस.के. संत, डॉ ए. के. मिश्रा, डॉ मिथिलेश कुमार, प्रभात कुमार सिंह, गृजेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ रतन बाबू, मधुबन मुखिया पूजा कुमारी, कुलकुल सिंह, अरुण मुखिया, सानू कुमार, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, हाजी अब्दुस सत्तार, सलमान, अमिताभ कुमार सिंह, शमशाद आलम राजा, सुमन कुमार सिंह, बिजय जैन, बिष्णु देव सिंह, परमेश्वर गुप्ता, मुरारी अग्रवाल, अमित कुमार जैसवाल, पूर्व मुखिया विपिन कामती, राजकुमार यादव उर्फ भकुल जी, बिबेक कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे.

No comments: