प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर भव्य मिलन समारोह

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के निर्माणाधीन अस्पताल के सामने सुधीर मंडल के आवास में स्थित स्थानीय ओम शांति केंद्र पर भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी रागिनी रानी और डॉली दीदी, क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी, स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी दुर्गा दीदी, ब्रम्हाकुमारी वीणा बहन, समाजसेवी विनय वर्धन उर्फ खोखा यादव, पूर्व समिति ब्रह्मदेव तांती, बैजू यादव अभिनंदन कुमार, ब्रह्मा किशोर भाई इत्यादि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान ब्रह्मा कुमार किशोर भाई ने बताया कि मूल्य शिक्षा ही जीवन को सशक्त सकारात्मक और विकसित बना सकती है. जीवन में कुछ कार्यकुशलता व्यवसायिक दक्षता बौद्धिक विकास एवं विभिन्न विषयों के साथ आपसी स्नेह सत्यता पवित्रता अहिंसा करुणा दया इत्यादि मानवीय मूल्यों के पाठ भी हम सभी को पढ़ना जरूरी है, क्योंकि वर्तमान में युवा ही भावी समाज हैं. मानवीय मूल्यों के ह्रास के कारण समाज में हिंसक घटनाएं बढ़ती जा रही है. विद्या या विमुक्ताए शिक्षा का मूल उद्देश्य है. ऐसी शिक्षा की आवश्यकता आज युवाओं को है.

वहीं ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी ने आध्यात्मिक ज्ञान को सकारात्मक विचारों का स्रोत बताते हुए कहा कि स्वयं को यथार्थ जानना पिता परमात्मा को जाना अपने जीवन के असली उद्देश्य को जानना ही वास्तविक अध्यात्मिकता है. आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा समस्या समाधान में बदल जाती है. अध्यात्मिक ज्ञान द्वारा ही आपसी भाईचारा स्नेह पैदा होकर बुराई में भी अच्छाई देखने की आदत बन जाती है. जिससे हम क्रोध मुक्त, तनावमुक्त बन सकते हैं. क्रोध मूर्खता से प्रारंभ होता है और पश्चाताप पर खत्म होता है. क्रोध मुक्त बनने हेतु हम रोजाना ईश्वर का चिंतन गुणगान कर आत्म बल मनोबल को मजबूत बनाकर क्रोध मुक्त, तनावमुक्त बन सकते हैं. परिस्थिति तनावपूर्ण नहीं बल्कि उसके प्रति हमारा दृष्टिकोण ही तनाव और खुशी निर्माण करता है. व्यक्ति अपने अनुभवों को जिस दिशा में जुड़ना चाहे वह मोड़ सकता है. 

वहीं उन्होंने कहा कि मूल्य शिक्षा के ह्रास के कारण मानव संबंधों में तनाव, विश्वास और अशांति बढ़ती जा रही है. जिस कारण सामाजिक हिंसा बढ़ती जा रही है. वैज्ञानिक प्रगति सूचना संसार प्रायोगिक विकास के बावजूद भी मनुष्य जीवन में बढ़ रही हताशा निराशा और स्थिरता भय हत्या अश्लीलता मादक सेवन सभी नैतिक मूल्यों की कमी के कारण हैं. ऐसी परिस्थिति में समाज को नई दिशा देने के लिए आध्यात्मिक की मूल्य शिक्षा आवश्यकता है. इसलिए जीवन में नैतिक शिक्षाओं को आचरण में लाना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है. 

मौके पर समाजसेवी सुधीर मंडल, दुर्गा बहन, बीना बहन, रूपा बहन, मौसम बहन, किशोर जी, रंभा देवी, ब्रह्म देव, अभिनंदन, भूपेंद्र, सुरेंद्र, अनिल, बैजू इत्यादि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर भव्य मिलन समारोह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर भव्य मिलन समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.