विभिन्न मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी का रेल इंजन कारखाना के निकट एक दिवसीय धरना

विद्युत रेल इंजन कारखाना मधेपुरा में निर्मित विद्युत इंजन पर मधेपुरा का नाम होने की आधिकारिक घोषणा हो, कारखाना द्वारा लिए गए गोद गांव चकला, श्रीपुर, तुनियाही, गणेशस्थान, को जो व्यवस्था निर्धारित है उसे सार्वजनिक कर लागू किया जाए, कारखाना द्वारा निजी विद्यालय को गोद लिया गया है, उसे सार्वजनिक कर धरातल पर लाया जाए, भू-दाता एवम् स्थानीय को योग्यता अनुसार रोजगार दिया जाए.

उक्त मांग को लेकर आज जन अधिकार पार्टी के द्वारा रेल इंजन कारखाना के समीप विशाल एक दिवसीय धरना दिया गया. किसान मजदूर संघर्ष का भी समर्थन मिला. आक्रोशित कार्यकर्ता ने सुबह 11 बजे धरना पर बैठ गए. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने धरनास्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया और अंखिरी लड़ाई तक साथ देने का वादा किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष क्रीड़ा प्रकोष्ठ सह पूर्व मुखिया देवराज अर्श उर्फ अज़ीर बिहारी ने किया. वहीं संचालन पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव ने किया. वहीं मौके पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अनिल अनल ने कहा कि जब रेल कारखाना की घोषणा हुई थी तब हमलोगो को आस जगी थी कि हमारे यहां के युवाओं को अब रोजगार के लिए दिल्ली पंजाब नहीं जाना पड़ेगा, इसलिए हमसब स्थानीय ने अपनी अपनी पुश्तैनी जमीन देकर, बेदेखल हो गए लेकिन आज हमसब अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. 

वहीं किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के सचिव विष्णुदेव यादव और अभय सिंह ने कहा कि हम स्थानीय के साथ बड़ा धोखा किया गया है, आज हमलोग जमीन विहीन हो गए हैं, खाने के लिए भी बाजार के अन्न पर आश्रित हो गए, लेकिन कारखाना के द्वारा लिए गए गोद गांव चकला, श्रीपुर तुनियाहि, गणेशस्थन को जो व्यवस्था निर्धारित किया गया था उसे चार वर्ष हो गए लेकिन लागू नहीं किया जा रहा है. 

मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल और प्रदेश महासचिव राम कुमार यादव ने कहा कि आज मात्र एकदिवसीय धरना दिया जा रहा है. अगर हमलोगों की मांग को अमल में नहीं लाया जाता है. इससे भी बड़ी आंदोलन को हमलोग बाध्य होंगे. 

मौके पर सुधीर यादव, प्रेमसागर खुशखुश, रंजन यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि बी.के. आर्यन, मुखिया रंजीत गुप्ता, प्रो. अरविंद यादव, दयानंद यादव, महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष नूतन सिंह, जिला अध्यक्ष कला क्रांति, देवाशीष पासवान, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी, प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, अभय कुमार गुड्डू, कुंदन यादव, शैलेंद्र कुमार, उप मुखिया वरुण यादव, रमेश कुमार रमण, गजेंद्र यादव, सियाराम पासवान, आजाद जी, अनंत पोद्दार, मो. अब्दुल, मो. मस्तान, आशीष यादव, अजय दास, मनोज सह, शिवधारी शर्मा, सतीश कुमार छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, पिंटू यादव, राजा कुमार, आनंद शंकर, विवेक सिंह यादव, युवा नगर अध्यक्ष युवा रंजन, आशीष कुमार पप्पू, सुभाष कुमार, छात्र प्रदेश महासचिव रामप्रवेश यादव, मो. इरफान, युवा नेता दीपक यादव समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

विभिन्न मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी का रेल इंजन कारखाना के निकट एक दिवसीय धरना विभिन्न मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी का रेल इंजन कारखाना के निकट एक दिवसीय धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 04, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.