इस अवसर पर स्वामी जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने कहा कि आज स्वामी जी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं, जो वायु के वेग से चले उसे युवा कहते हैं। युवा की द्रुत गति की तरह हीं आज हमारा देश विकास की दौड़ में आगे चल रहा है। यदि हमें मंजिल पाना है और विश्व में अपनी पहचान बनानी है तो हर युवा को विवेकानंद व उनसे भी आगे अपनी भूमिका दिखानी होगी। उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने कविता के माध्यम से युवा शक्ति में राष्ट्रप्रेम की भावना का आह्वान किया साथ ही साथ विवेकानंद के सेवा भाव तथा आदषों पर चलने का शपथ लेकर युवा दिवस पालन करने पर जोऱ दिया। 12 वीं के छात्र कुमार सृजन शौर्य कविता के माध्यम से उदगार व्यक्त करते हुए स्वामी विवेकानंद को श्रद्वांजलि दिया।
सभी छात्रों ने युवा दिवस पर वृक्ष लगाने तथा धरती को बचाने के साथ समाज सेवा का प्रण लिया। युवा शक्ति देश की असली पूँजी है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2023
Rating:


No comments: