बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना

मुरलीगंज प्रखंड विकास परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने एक दिवसीय समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर कार्यालय के समक्ष सोमवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ परियोजना शाखा की ओर से विभिन्न 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया.

प्रखंड अध्यक्ष मंजू कुमारी की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल  कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सेविका सहायिका ने बताया कि हम लोग किसी भी परिस्थिति में कोई भी कार्य करने से पीछे नहीं रहते. फिर भी सरकार हम लोगों के साथ बेईमानी कर रही है. मांगों में सेविका सहायिका का सेवा नियमित करते हुए समान काम का समान वेतन लागू किया जाए, गुजरात की तरह सेविका एवं सहायिका की ग्रेच्युटी अविलंब लागू किया जाए. 45वां श्रम संशोधनों में पारित किया गया न्यूनतम मानदेय नियमित होने तक सेविका को 21 हज़ार तथा सहायिका को 15 हज़ार दिया जाए. सेविका सहायिका के मरणोपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाए. नई मोबाइल, सरकार द्वारा अविलंब उपलब्ध कराई जाए. 

मौके पर शांति देवी, पूनम कुमारी, मंजुला कुमारी, संगीता देवी, उषा कुमारी, त्रिफुल कुमारी, ललिता सोरेन, कुमारी पूजा हेम्ब्रम, बीबी सितारा खातून, नीतू कुमारी, श्वेता कुमारी, सावित्री कुमारी, कल्पना कुमारी, मंजू देवी, सत्यभामा देवी, नसरीन खातून, मंजू देवी, कल्पना देवी, चंदा कुमारी, कुमारी सुधा, अलका कुमारी, पूनम देवी, ममता कुमारी, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनीता देवी, रेखा कुमारी समेत दर्जनों सेविका व सहायिका मौजूद थीं.

बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.