इग्नू स्टडी सेंटर में सत्रांत परीक्षा आज संपन्न

मुरलीगंज के पी महाविद्यालय 2 दिसंबर 2022 से इग्नू केंद्र में, दिल्ली स्थित इग्नू मुख्यालय द्वारा ली जा रही परीक्षा आज 9 जनवरी को 30 चलने वाली परीक्षा आज संपन्न हुई. आज अंतिम दिन के परीक्षा में बीए बीएससी के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.

क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के निर्देशन पर इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र संख्या 86005 के पी महाविद्यालय मुरलीगंज में भी 2 दिसंबर से परीक्षा 2022 शुरू की गई थी. यह सत्रांत परीक्षा 9 जनवरी 2023 तक तक आयोजित की गई, 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक कुल 30 दिनों तक दोनों पालियों में आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 2419 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे.

इग्नू स्टडी केंद्र कोड 86005 के समन्वयक सह केंद्राधीक्षक प्रो.महेंद्र मंडल ने बताया कि कोरोना काल में इग्नू की सत्रांत परीक्षा बीते 2 वर्षों से विलंब से ली जाती रही है.प्रथम वर्ष के अंक के आधार पर द्वितीय वर्ष में बिना परीक्षा के प्रोन्नति दी गई. वहीं आज परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन 6 और 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए.

इग्नू की परीक्षा अब व्यवस्थित रूप से ली गई है.केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन,अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैग,पर्स पॉलिथीन लाना पूर्णतया वर्जित रहेगा. परीक्षार्थियों को अपने साथ इग्नू द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र एवं हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) लाना अनिवार्य था. हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने के लिए शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया था जिसका अनुपालन 30 दिनों की परीक्षा में सभी वीक्षक ने किया.

वहीं उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग द्वारा परीक्षा पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी. पिछले दिनों डॉ राजीव कुमार मल्लिक विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग विभागाध्यक्ष पर्यवेक्षक बनाए गए थे. पिछले दिनों क्षेत्रीय निदेशक द्वारा भी परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया था जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया था. आज की परीक्षा में वीक्षक के रूप में डॉ संजय कुमार,डॉ अली अहमद मंसूरी,राजेश कुमार मौजूद थे.

इग्नू स्टडी सेंटर में सत्रांत परीक्षा आज संपन्न इग्नू स्टडी सेंटर में सत्रांत परीक्षा आज संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.