के.पी. महाविद्यालय में प्रारंभ हुई बीसीए सेकंड, फोर्थ और सिक्थ सेमेस्टर की परीक्षा

मुरलीगंज केपी महाविद्यालय में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होने वाली बीसीए 3 सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ की गई. मामले में जानकारी देते हुए केंद्र अधीक्षक प्रोफ़ेसर महेंद्र मंडल ने बताया कि एमएलटी कॉलेज सहरसा, आर झा कॉलेज सहरसा, आर एम कॉलेज सहरसा, एस एन एस आर के एस कॉलेज सहरसा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, बी एस एस कॉलेज, सुपौल यू भी के कॉलेज कड़ामा, के बीसीए के तीन सेमेस्टर के छात्र सम्मिलित हो रहे हैं.

केंद्र अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में 6 दिन आयोजित की जाएगी. जिसमें आज प्रथम दिवस प्रथम पाली में कुल 333 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे, जिसमें 331 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए और 2 अनुपस्थित पाए गए. प्रथम पाली में गणित प्रथम की परीक्षा आयोजित की गई थी.

वहीं द्वितीय पाली में 330 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे जिसमें एक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. कुल 329 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में ली गई.

के.पी. महाविद्यालय में प्रारंभ हुई बीसीए सेकंड, फोर्थ और सिक्थ सेमेस्टर की परीक्षा के.पी. महाविद्यालय में प्रारंभ हुई बीसीए सेकंड, फोर्थ और सिक्थ सेमेस्टर की परीक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 12, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.