प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव में थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल

मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत भटगामा जीरोमाइल में शनिवार को सड़क पर शव रखकर धरना प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की टीम पर पथराव किया. पथराव की घटना में चौसा थानाध्यक्ष किशोर कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस से सभी घायल पुलिस कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया. 

बताया जाता है कि बीते दिन जाप कार्यकर्ता अभिषेक सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. उसी हत्या के विरोध में भटगामा जीरोमाइल सड़क पर शव रखकर आक्रोशित लोगों ने भटगामा जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक जाने वाली फोरलेन सड़क तथा भटगामा से चौसा व उदाकिशुनगंज जाने वाली स्टेट हाईवे 58 को जाम कर यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया. सड़क जाम का धरना प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने ना केवल आगजनी करना शुरू कर दिया बल्कि धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों से समझौता करने पहुंचे सीओ राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष किशोर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर ईंट और पत्थर से पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की घटना में थाना अध्यक्ष किशोर कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार, सिपाही रिंकज कुमार सिंह, जय कृष्णा यादव और कैलाश यादव सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 

वहीं सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल सभी पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया. इसके अलावे पत्थरबाजी की घटना में एक पत्रकार के भी घायल होने की बात कही जा रही है.

प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव में थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव में थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.