संरक्षक-डॉ मिथिलेश कुमार (वरीय चिकित्सक), डॉ अशोक यादव (प्राचार्य, लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज), डॉ अरुण कुमार (एचओडी, जूलॉजी, बीएनएमयू), डॉ नरेश कुमार (निदेशक,आई.क्यू.ए.सी,बीएनएमयू), डॉ शांति यादव(अध्यक्ष,रेड क्रॉस सोसाइटी)
संयोजक-मनीष सर्राफ (सीए)
अध्यक्ष-डॉ एस. एन. यादव (वरीय चिकित्सक)
उपाध्यक्ष-डॉ एमआई रहमान (एचओडी, मनोविज्ञान विभाग, बीएनएमयू), डॉ जवाहर पासवान (प्राचार्य, केपी कॉलेज मुरलीगंज), चंद्रशेखर कुमार (अध्यक्ष, लायंस क्लब), डॉ आर. के. पप्पू (वरीय चिकित्सक), किशोर कुमार (अध्यक्ष,जिला स्कूल एसोसिएशन)
विधि विशेषज्ञ-प्रो सत्यजीत यादव (प्राचार्य, लॉ कॉलेज)
सचिव-राकेश रंजन
संयुक्त सचिव-डॉ प्रमोद कुमार (सचिव रोटरी क्लब) संजीव कुमार (प्रधान महासचिव, अधिवक्ता संघ)
कोषाध्यक्ष-आनंद प्रानसुखका
बैठक में मीडिया प्रभारी भी बनाये जाने पर चर्चा हुई। अगले बैठक में इसपर चर्चा कर अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया। तत्काल सचिव राकेश रंजन मीडिया प्रभारी के रूप में कार्यरत रहेंगे।
इसके अलावे अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।आगामी कार्यकारिणी बैठक हेतु 5 फरबरी की तिथि भी तय की गई। वही जनहित के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। एनएच 106 एवं 107 के कार्य को ससमय पूर्ण करने,गुणवत्ता पूर्ण व रोड पर डिवाइडर,रोड साइनेज लगाने हेतु संबंधित मंत्रालय व अधिकारियों से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया।
कॉलेज चौक पर सड़क किनारे के पेड़ को हटाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से पत्राचार का निर्णय लिया गया।
वहीं रेलवे से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा के दौरान पटना के लिए रात्रिकालीन ट्रेन, मधेपुरा में वाशिंग पिट के निर्माण हेतु रेल मंत्रालय, स्थानीय सांसद व संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखे जाने का निर्णय हुआ। साथ ही अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसे आगामी बैठक में अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया।
-बैठक में डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ एसएन यादव, डॉ अशोक यादव, सीए मनीष सर्राफ, चंद्रशेखर कुमार, प्रो सत्यजीत यादव, सागर यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ पीके मधुकर, डॉ वंदना कुमारी, संदीप कुमार गुड्डू, विकास सर्राफ, डॉ आरके पप्पू, किशोर कुमार, संजीव कुमार, डॉ जवाहर पासवान, डॉ नरेश कुमार, डॉ अरुण कुमार उपस्थित रहे।
बताते चलें कि जिले के सक्रिय 14 संस्था व संगठन इसमें शामिल है। सोसाइटी की पहली बैठक 12 नवम्बर को हुई थी। सोसाइटी की यह दूसरी बैठक थी। जिसमे कमेटी का गठन किया गया।
(नि. सं.)

No comments: