बताया गया कि थाना क्षेत्र के कुमारखंड पंचायत स्थित रामगंज वार्ड 3 निवासी राजेश यादव और प्रदीप ठाकुर का घर के बगल के रामगंज कोड़लााही चौक स्थित वार्ड 2 में कपड़े की दुकान है। शुक्रवार की रात अन्य दिनों की तरह उक्त दोनों दुकानदार दुकान बन्द कर घर आ गए। देर रात में अज्ञात चोर राजेश यादव के दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान से तकरीबन 2 लाख रुपये का कपड़ा चुरा ले गए। वहीं बगल के दुकान प्रदीप ठाकुर के दुकान का भी शटर में लगे ताला को तोड़कर दुकान में रखे तकरीबन सवा लाख रुपए का कपड़ा चुरा ले गए।
थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर जमादार अनिल कुमार को छानबीन के लिए भेजा गया है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

No comments: