सिंहेश्वर में रिकॉर्ड 75.13 % मतदान: जानिये किस वार्ड में कितने वोट ?


नगर पंचायत सिंहेश्वर में बुधवार के मतदान के बाद बाजार में जीत के अटकलों का बाजार गर्म है। सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने उम्मीदवार के जीत का दावा जोर ढंग से रख रहे हैं। बहरहाल नगर पंचायत में मतदाताओं ने अपने अपने घर से निकल जमकर मतदान किया। जिसके कारण सिंहेश्वर में 75.13 % रिकार्ड मतदान हुआ। 

किस वार्ड में पड़े कितने वोट?

वहीं मतदान केंद्र की बात करे तो वार्ड नंबर 7 रमानी टोला मध्य विद्यालय में रिकार्ड 83. 29 प्रतिशत मतदान हुआ। जहाँ 784 मतदाता में से 653 मतदाता ने मतदान किया तो दूसरे स्थान पर वार्ड नंबर 4 आंगनवाड़ी केंद्र पर 82.99 प्रतिशत मतदान हुआ, जहाँ 770 मतदाता में 639 मतदाता ने मतदान किया. उसी तरह वार्ड नंबर 12 के भी मतदाताओं ने 80.38 प्रतिशत मतदान कर मतदाताओं के उत्साह की बाणगी दर्ज की जहां 851 मतदाताओं में से 684 मतदाता ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वार्ड नंबर 11 में 79.58 प्रतिशत मतदान हुआ, जहाँ 764 मतदाताओं में से 608 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वार्ड नंबर 1 में भी 78.13 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 782 मतदाता में से 611 मतदाता में मतदान किया। मालूम हो कि वार्ड नंबर 1 में 14 वार्ड पार्षद मैदान में हैं। छठे स्थान पर वार्ड नंबर 5 है जहाँ 77.92 प्रतिशत मतदान हुआ, 566 मतदाता में 441 मतदाता ने मतदान किया। सातवें स्थान पर वार्ड नंबर 8 रहा जहाँ 72.64 प्रतिशत मतदान हुआ और 899

पहली बार मतदान 

मतदाता में 653 मतदाता ने मतदान किया। 72.17 प्रतिशत मतदान के साथ वार्ड नंबर 2 आठवें स्थान पर रहा जहाँ 733 मतदाता में से 529 मतदाता ने मतदान किया। वार्ड नंबर 3 में 71.80 प्रतिशत मतदान के साथ 9 नंबर पर रहा, जहाँ 1057 मतदाता में से 759 मतदाता ने मतदान किया। जबकि 10 वें नंबर 71.68 प्रतिशत मतदान के साथ वार्ड नंबर 10 रहा जहाँ 1042 मतदाता में 747 मतदाता ने मतदान किया। वार्ड नंबर 9 में सबसे अधिक मतदान हुआ। जहाँ 1209 मतदाता में से 860 मतदाता 71.13 प्रतिशत मतदान किया। सबसे अंतिम स्थान पर वार्ड नंबर 6 रहा जहा मात्र 61.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 570 मतदाता में से महज 349 मतदाता ने मतदान किया। 

सिंहेश्वर नगर पंचायत में 10027 मतदाता में से 7533 मतदाता ने मतदान कर अपने उत्साह को प्रदर्शित किया। जिसमें 3584 महिलाओं ने 75.20 प्रतिशत मतदान कर रिकार्ड दर्ज किया। जबकि पुरुष 3949 मतदाता भी ज्यादा पीछे नहीं रहे और 75.08 प्रतिशत मतदान किया। अब नजर शुक्रवार को मतों की गिनती पर लगी हुई है।

सिंहेश्वर में रिकॉर्ड 75.13 % मतदान: जानिये किस वार्ड में कितने वोट ? सिंहेश्वर में रिकॉर्ड 75.13 % मतदान: जानिये किस वार्ड में कितने वोट ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 29, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.