मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में लड़की की मां ने मुरलीगंज थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई और कहा कि मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के दूसरे समुदाय के लड़के ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है. मामले में दिनांक 3 तारीख को ही मुरलीगंज थाने में आवेदन दिया गया था.
उक्त मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई करते हुए रविवार 4 दिसंबर को लड़के एवं लड़की को लड़के के घर से बरामद किया गया. बरामदगी के उपरांत आज लड़के को पोक्सो एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वहीं मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की के नाबालिग होने के कारण लड़की की चिकित्सकीय जांच करवाई जा रही है. चिकित्सकीय जांच के उपरांत उसे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत न्यायालय के समक्ष उपस्थित करवा कर लड़की का बयान दर्ज करवाया जाएगा.
मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 05, 2022
Rating:

No comments: