कटिहार नरसंहार पर सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ एनएसयूआई का विरोध मार्च

आज दिनांक-14.12.2022 को कटिहार नरसंहार पर सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता के खिलाफ मधेपुरा एनएसयूआई इकाई ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मुख्यद्वार से भूपेंद्र नारायण मंडल चौक तक विरोध मार्च किया. 

शहर के मुख्य मार्ग पर प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार और कटिहार प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर गांव में हुए नरसंहार के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है. 

उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी अपराधी लगातार मीडिया में खुलेआम बयानबाजी कर रहा है लेकिन कटिहार प्रशासन कार्यवाई के बजाय घटना को गैंगवार साबित कर अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है.

कटिहार नरसंहार पर सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ एनएसयूआई का विरोध मार्च कटिहार नरसंहार पर सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ एनएसयूआई का विरोध मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 14, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.