मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सेंट्रल बैंक रोड में ऑनलाइन वाले कंप्यूटर काउंटर पर काम कर रहा युवक निरंजन कुमार पिता मनोहर प्रसाद साह घर तिनकोनमा वार्ड नंबर 11 जब मंगलवार शाम 7:00 बजे ऑनलाइन वाली दुकान बंद कर साइकल से वापस अपने घर तिनकोनमा के लिए निकला कि रास्ते में दिग्घी से आगे बांसबारी के पास सुनसान जगह देखकर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने रोक कर जेब से रेडमी का मोबाइल और ₹12000 रुपया लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकल गए. घटना के बाद पीड़ित द्वारा इसकी सूचना लिखित रूप से मुरलीगंज थाने में दी गई है.
मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन के उपरांत जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने साइकिल सवार से मोबाइल और ₹12 हजार लूटे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2022
Rating:
.jpg)
No comments: