सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन, वार्ड नं 07 में छापामारी कर 6.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर संजय पासवान को गिरफ्तार किया, गोरिपुर, वार्ड नं 14 में छापामारी कर 3.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर दीपक मंडल को गिरफ्तार किया, मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिंघियान, वार्ड नं 01 में छापामारी कर 4.000 एवं 10.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सुनील हेम्ब्रम एवं राकेश हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया, रामपुर, वार्ड नं 10 में छापामारी कर 38.250 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर विद्यानंद गिरफ्तार किया, आलमनगर थाना क्षेत्र के बथनाहा, वार्ड नं 07 में छापामारी कर 4.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर आशा देवी को गिरफ्तार किया, कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिकरहटी, वार्ड नं 10 में छापामारी कर 4.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अमोद कुमार को गिरफ्तार किया एवं गढ़ियापट्टी, वार्ड नं 02 में छापामारी कर 0.200 लीटर अवैध कफ सीरप बरामद कर सिंपल कुमार को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंघेश्वर लालपट्टी, वार्ड नं 01 से ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर मंटू कुमार को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा मद्यनिषेध सहरसा व सुपौल के साथ संयुक्त छापामारी अभियान के तहत मधेपुरा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला, वार्ड नं 04 में छापामारी कर 0.400 लीटर अवैध कफ सीरप बरामद कर नन्दन कुमार को गिरफ्तार किया. महेशुआ, वार्ड नं 11 में छापामारी कर 4.500 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सदानन्द ऋषिदेव को गिरफ्तार किया, सहुगढ मोरकाही, वार्ड नं 05 में छापामारी कर 4.500 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया, बुधमा, वार्ड नं 10 में छापामारी कर 14.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अनारवती देवी को गिरफ्तार किया, आजाद टोला, वार्ड नं 07 में छापामारी कर 3.750 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर मो० असलम को गिरफ्तार किया. मानिकपुर, वार्ड नं 01 में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर लंकेश कुमार को गिरफ्तार किया.
No comments: